रायबरेली में बड़ा ट्रेन हादसा, 6 की मौत, कई घायल

खबरें अभी तक। उत्तर प्रदेश के रायबरेली में आज सुबह बड़ा रेल हादसा हो गया. रायबरेली के पास हरचंदपुर में न्यू फरक्का एक्सप्रेस की 5 बोगियां पटरी से उतर गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौत की खबर है. घटनास्थल पर स्थानीय डीएम और अन्य अधिकारी पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि ये ट्रेन मालदा से नई दिल्ली की ओर जा रही थी. कि तभी इंजन समेत कुल 6 बोगियां पटरी से उतर गई.

ये ट्रेन हरचंदपुर स्टेशन से 50 मीटर की दूरी पर ही पटरी से डिरेल हुई. वहीं हादसे के बाद मदद के लिए प्रशासन की तरफ से हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए गए हैं. जो इस प्रकार से हैं. 05412-254145. रेलवे का नंबर है. 027-73677. वहीं इस घटना पर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया है साथ ही घटना के तुरंत बाद अधिकारियों से इसकी जानकारी भी ली.

सीएम ने घायलों को तुरंत मदद देने का आदेश दिया है. सीएम ने इस हादसे के बारे में डीजीपी से बात भी की है. लखनऊ और वाराणसी से NDRF की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है.