यूथ ओलंपिक में मनु भाकर ने किया गोल्ड पर कब्जा

खबरें अभी तक। अंर्जेटीन की राजधानी में आयोजित यूथ ओलिंपिक में भारत की होनहार युवा निशानेबाज मनु भाकर ने शानदार प्रदर्शन करते गोल्ड मेडल अपने नाम किया। मनु भाकर ने ये गोल्ड मेडल 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा में हासिल किया। गोल्ड जीतने के साथ ही मनु ओलंपिक स्तर पर गोल्ड जीतने वाली भारत की पहली महिला शूटर बन गई हैं।

यूथ ओलिंपिक के इतिहास में निशानेबाज़ी में भारत का यह पहला स्वर्ण पदक है। भारत के इस टूर्नामेंट में अब दो स्वर्ण और तीन रजत समेत पांच पदक हो गए हैं। मनु भाकर फाइनल में 236.5 के स्कोर के साथ पहले स्थान पर रहीं।

मनु क्वालिफाइंग राउंड में भी 576 के स्कोर के साथ शीर्ष पर रही थीं। रूस की लाना इनिना ने कुल 235.9 के स्कोर के साथ रजत पदक पर निशाना साधा जबकि जॉर्जिया की निनो खुटसिबेरिडजे ने 214.6 के स्कोर के साथ कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।