विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ताजिकिस्तान के दो दिवसीय दौर पर

खबरें अभी तक। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आज ताजिकिस्तान के दो दिवसीय दौर पर हैं. सुषमा स्वराज ताजिकिस्तान की राजधानी में हो रहे शंघाई सहयोग संगठन में हिस्सा लेंगी. इस बैठक में क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों के अलावा आतंकवाद से मुकाबला करने पर चर्चा की जा सकती है.

शंघाई सहयोग संगठन शासनाध्यक्षों की परिषद की बैठक में सीरिया, अफगानिस्तान और कोरियाई प्रायद्वीप की स्थिति की समीक्षा होने की संभावना जताई जा रही है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि ताजिकिस्तान की राजधआनी दुशान्बे में विदेश मंत्री सुषमा स्वाराज एससीओ शासनाध्यक्षों की परिषद की बैठक शामिल होंगी.