बहुजन समाज पार्टी द्वारा वाल्मीकि सम्मलेन का आयोजन

ख़बरें अभी तक। अंबाला में बहुजन समाज पार्टी द्वारा वाल्मीकि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जहां बसपा के हरियाणा-पंजाब-चंडीगढ़ के प्रभारी मेघराज सिंह ने शिरकत की। इस दौरान मेघराज सिंह ने कहा कि सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य सभी समाज के लोगो को बसपा में जोड़ने के लिए किया गया है। उन्होंने कहा देश और प्रदेश में परिवर्तन की लहर चलेगी और मायावती देश की प्रधानमन्त्री बनेंगी।

इनेलो व बसपा का हरियाणा में गठ्बन्धन है लेकिन चौटाला परिवार में इन दिनों सब कुछ ठीक ठाक नही चल रहा है। जिसको देखते हुए पार्टी का भविष्य भी खतरे में दिख रहा है तो बसपा भी प्रदेश में सरकार बनाने के सपने संजोय हैं। ऐसे में इस कलह का गठ्बन्धन पर क्या असर पड़ेगा इस पर बसपा के हरियाणा-पंजाब-चंडीगढ़ के प्रभारी डॉ. मेघराज सिंह का कहना है कि इसका कोई असर गठ्बन्धन पर नही पड़ेगा। दुष्यंत चौटाला के मायावती से मिलने का समय मांगने पर मेघराज सिंह ने कहा वे चौटाला परिवार के सदस्य हैं वो मिल सकते हैं। अभय और दुष्यंत में से बसपा को खड़ा होना हुआ तो वे किसके साथ रहेंगे इस पर मेघराज ने कहा वे इनेलो के साथ रहेंगे।