माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक पॉल ऐलन का निधन

खबरें अभी तक। सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक पॉल ऐलन का निधन हो गया है। वह काफी समय से कैंसर से पीड़ित थे। बता दें कि उन्होंने अपने दोस्त बिल गेट्स के साथ मिलकर इस माइक्रोसॉफ्ट कंपनी की नींव रखी थी। ऐलन और गेट्स ने 1975 में माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प की स्थापना की थी, और इस कंपनी के लिए उन दोनों मिलकर ने कई सराहनीय और अहम कार्य किए।

इसके बाद 1983 में ऐलन को कैंसर जैसी बड़ी बीमारी ने घेर लिया था। इसके बाद उनके इस कैंसर का इलाज भी चल रहा था। इस बिमारी के चलते वे माइक्रोसॉफ्ट में वापस नहीं लौटे और एलन ने माइक्रोसॉफ्ट के बोर्ड में अपने पद से नवंबर 2000 को आधिकारिक तौर पर इस्तीफा दे दिया। साल 2010 में उन्हें 12.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर की व्यक्तिगत संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में शामिल किया गया था।