भारत में लॉन्च हुआ Honor 8X का स्मार्टफोन जानिए इसकी खुबियां

खबरें अभी तक। Huawei के सब ब्रांड Honor ने अपना नया स्मार्टफोन Honor 8X भारत में लॉन्च कर दिया है। यहं स्मार्टफोन पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था।

बता दें कि Honor 8X के इस स्मार्टफोन को ग्राहक एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन इंडिया की वेबसाइट से खरीद सकते हैं। इसकी बिक्री 24 अक्टूबर से होगी। ग्राहकों को ये स्मार्टफोन ब्लैक, रेड और ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। कंपनी ने भारत में इस स्मार्टफोन को  4GB रैम + 64GB स्टोरेज,  6GB रैम + 64GB स्टोरेज और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट पेश किया गया है। इनकी कीमत 14,999 रुपये, 16,999 रुपये और 18,999 रुपये रखी गई है।

इसी के साथ इसमें और भी कई खुबियां हैं अगर इसके फोटोग्राफी के सेक्शन की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 20 मेगापिक्स का है वहीं सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। वहीं इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया हैं।