सबरीमाला मंदिर: महिलाओं के प्रवेश पर जारी है प्रदर्शन

ख़बरें अभी तक सुप्रीम कोर्ट ने 10 से 50 साल की महिलाओं को सबरीमाला मंदिर में प्रवेश से रोकने की सदियों पुरानी परंपरा को गलत बताते हुए उसे खत्म कर दिया और सभी आयुवर्ग की महिलाओं को प्रवेश करने की इजाजत दे दी हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बुधवार 17 अक्टूबर यानि आज पहली बार मंदिर के द्वार खुलेंगे।

बता दें कि भगवान अयप्पा के दर्शन करने आई सैकड़ों महिला भक्तों के वाहनों को रोककर चेक किया गया। इस दौरान मासिक धर्म की उम्र वाली महिलाओं को आगे जाने से रोक दिया गया हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर विरोध हो रहा हैं। लोगों में महिलाओं के प्रवेश को लेकर प्रदर्शन जारी हैं। पुलिस ने अब तक 11 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया हैं।