जयराम सरकार के द्वारा 3391 स्कूलों में प्री नर्सरी क्लासेस शुरू

ख़बरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश में जयराम सरकार के द्वारा 3391 स्कूलों में प्री नर्सरी क्लासेस शुरू हुई है वहीं जिला सिरमौर के पहाड़ी क्षेत्र के कमर‌ऊ पाठशाला में भी प्री नर्सरी क्लास का शुभारंभ किया गया है, जिससे अभिभावकों में खुशी का माहौल है तथा उनका कहना है कि बच्चे अब घर पर नहीं बैठे रहेंगे तथा उन्हें पढ़ाई के लिए अभी से ही मन लगना शुरू होगा बच्चों का स्कूल में पहला दिन था तथा उनके चेहरे पर खुशी की झलक दिख रही थीं वहीं स्कूल प्रशासन ने भी प्री नर्सरी क्लासेज के लिए इंतजाम कर लिया है तथा जिससे बच्चों को खेल खेल में शिक्षा दी जाएगी.

कमरऊ प्राइमरी स्कूल में नर्सरी क्लासेस शुरुआत के लिए ग्रामीणों ने तहसीलदार को बुलाया लेकिन मासूम बच्चों को कड़ी धूप में काफी समय इंतजार कराने के बाद तहसीलदार पहुंचे, इस स्कूल में 6 बच्चों ने ऐडमिशन ली। जयराम सरकार के इस तोहफे से पहाड़ी क्षेत्रों के गरीब किसानों को कहीं ना कहीं फायदा जरूर हो सकता है क्योंकि पहाड़ी क्षेत्रों के गरीब किसान अपने बच्चों को प्राइवेट विद्यालयों में नहीं पढ़ा सकते.