कर्ज में डूबे पाकिस्तान में नीलामी का सिलसिला जारी

ख़बरें अभी तक। आर्थिक संकट से जूझ रही पाकिस्तान सरकार ने बुधवार को अब 49 सरकारी वाहनों को नीलामी के लिए रखा था। पाकिस्तान पुरी तरह से कर्ज में डूब चुका हैं इसलिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इस तरह के कदम उठा रहें हैं।

बता दें कि पाकिस्तान सरकार ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से वित्तीय राहत पैकेज की मांग की थी। इससे पहले कर्ज से निपटने के लिए पाकिस्तानी सरकार पहले चरण में 61 सरकारी वाहन, और आवास की आठ भैंसों को भी नीलाम कर चुकी हैं। इन भैंसों को पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पाला था और बुधवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री आवास में आयोजित इस नीलामी में कुल 49 वाहन रखे गए इसमें 19 बुलेट प्रूफ कारें शामिल थी।

लेकिन इनमें से सिर्फ एक कार की नीलामी ही सफल रही। इस एक कार से सरकारी खजाने को 90 लाख रुपये की आय प्राप्त हुई। सीमाशुल्क अधिकारियों के अनुसार बताया जा रहा हैं कि अगली नीलामी इस्लामाबाद में आई-9 स्थलीय पत्तन पर 25 अक्टूबर को होगी।