अमृतसर रेल हादसा: रेल ड्राइवर का बड़ा बयान

ख़बरें अभी तक। पंजाब के अमृतसर में खुशियों का त्यौहार कुछ ही पलो में मौत के मातम में बदल गया। शुक्रवार देर शाम हुए इस हादसे में रेलगाड़ी की चपेट में आने से लगभग 70 लोगों की मौत हो गई और लगभग 40 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

बताया जा रहा हैं कि इस घटना के बाद अब रेल ड्राइवर की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। ड्राइवर ने कहा कि रावण जलने की वजह से आसपास काफी धुआं था, घटनास्थल पर रोशनी की भी व्यवस्था नहीं थी, इसलिए उसे कुछ दिखाई नहीं दिया और यह हादसा हो गया। वहीं रेल अधिकारी का कहना हैं कि ट्रेन भी घुमावदार मोड़ पर थी, जिसकी वजह से ड्राइवर कुछ भी देखने में असमर्थ था। हालांकि, अभी तक रेल ड्राइवर की पहचान को सार्वजनिक नहीं किया गया है।