4 महिलाओं द्वारा यौन शोषण का आरोप लगाने पर आत्महत्या की कोशिश

ख़बरें अभी तक। क्वान (KWAN) के सह-संस्थापक अनिर्बान ब्लाह ने यौन शोषण के आरोप लगने के कारण आत्महत्या करने की कोशिश की हैं। इस कदम को उठाने से पहले उन्होंने सुसाइड नोट भी लिखा था।

सुसाइट नोट के मिलने के बाद यातायात पुलिस ने वाशी क्षेत्र में नजर बनाए रखी थी। जब अनिर्बान वहां पहुंचे और उन्होंने पुल से कूदने की कोशिश की तो ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें ऐसा करने से बचा लिया।

बताया जा रहा हैं कि अनिर्बान ब्लाह पर चार महिलाओं ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। आरोपों के सामने आने के बाद उन्हें क्वान से हटा दिया गया था। पुलिस को दिए गए बयान में अनिर्बान ने कहा कि इस वजह से वह तनाव में थे इसलिए उन्होंने आत्महत्या करने का कदम उठाया। बता दें कि  ब्लाह रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण जैसे दिग्गज सितारों के मैनेजर रह चुके हैं।