जल्द ही आसमान में चमकेंगे चीन के तीन चांद

ख़बरें अभी तक। चीन जल्द ही आसमान में चांद लगाने की योजना बना रहा हैं। चीन की आसमान में तीन चांद लगाने की यह योजना 2020 तक पुरी हो जाएगी और फिर आसमान मेें चीन के चार चांद चमकेंगे।

बता दें कि चीन 2020 तक अपने तीन आर्टिफीशियल चांद लॉन्च करेगा। ये आर्टिफिशियल चांद शीशे के होंगे और सूर्य से रिफ्लेक्ट होकर रोशनी देंगे। इन तीनों ऑर्बिट को 360 डिग्री की क्लास में रखा जाएगा और इनसे 24 घंटे तक रोशनी मिलेगी।

इनकी रोशनी के चलते स्ट्रीट लाइट्स की भी जरूरत नहीं होगी। इस प्रोजेक्ट के लिए चीन के तियांफू सिस्टम साइंस रिसर्च इंस्टिट्यूट ने काफी मेहनत की हैं। इससे पहले 90 के दशक में रूस ने भी इस पर काफी कोशिश की थी, लेकिन उनका प्रोजेक्ट फेल हो गया था।