‘शिलाई में शिक्षा का स्तर कम होने से गरीब किसान परेशान’

ख़बरें अभी तक। कांग्रेस मंडल कफोटा युवा कांग्रेस व महिला कांग्रेस की संयुक्त बैठक विश्राम गृह सतोन में आयोजित की गई बैठक में शिलाई के माननीय विधायक ठाकुर हर्षवर्धन चौहान ने अखिल भारतीय कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा आरंभ की गई शक्ति एप के बारे में कार्यकर्ताओं को अवगत कराया. इस मोबाइल ऐप के द्वारा हर युवा गांव ब्लॉक शहर जिले का कार्यकर्ताओं अपने मतदान पहचान पत्र संख्या के कांग्रेस पार्टी के द्वारा जारी मोबाइल नंबर पर एसएमएस करें और सीधी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के बड़े अधिकारियों से सीधा सवाल कर सकें और अपने संदेश सुझाव और शिकायतें पार्टी हाईकमान तक पहुंचा सके.

हर्षवर्धन चौहान ने केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए ते हुए कहा कि शिलाई क्षेत्र में शिक्षा का स्तर बहुत गिर चुका है, कफोटा स्कूल के 60 छात्र पांवटा व नहान पढ़ने के लिये गये है वह इसके अलावा अन्य स्कूलों में अध्यापक ना होने के कारण गरीब किसानों के बच्चों को बहुत परेशानियां हो रही है हिमाचल में जब से जयराम सरकार आई है यहां पर शिक्षा का स्तर बहुत कम है. मामराज मंडल अध्यक्ष ने बताया कि जिस प्रकार से राजा साहब ने शिलाई क्षेत्र को कई तोहफे दिए हैं उम्मीद है कि जय राम ठाकुर भी शिलाई की गरीब जनता हो कई सौगाते देगे।