अमृतसर रेल हादसा: बिहार में नवजोत कौर के खिलाफ मामला दर्ज

ख़बरें अभी तक। अमृतसर में हुए रेल हादसे को लेकर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नवजोत कौर सिद्धू के खिलाफ बिहार की एक अदालत में सोमवार को एक मामला दर्ज किया गया हैं। वहीं राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने भी इस रेल हादसे के बाद रेलवे और पंजाब सरकार को नोटिस जारी किया हैं।

बता दें कि अमृतसर में रावण दहन के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से लगभग 59 लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों में बिहार के प्रवासी भी शामिल थे। बिहार में नवजोत कौर के खिलाफ परिवाद पत्र में आरोप लगाया गया हैं कि कौर की मौजूदगी के कारण कार्यक्रम में काफी लोग जमा हुए थे।

कार्यक्रम स्थल पर मौजूद सुरक्षाबल भीड़ को रेलवे पटरियों पर से हटाने के बजाय कौर की सुरक्षा में लगे थे। बताया जा रहा हैं, कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में एक सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी की ओर से परिवाद पत्र दायर किया गया। इस मामले की सुनवाई के लिए अदालत ने तीन नवंबर की तारीख तय की है।