सात दिनों तक लगातार चैटिंग करने से महिला की उंगलियां हुई टेड़ी

ख़बरें अभी तक। हम सब की जिदंगी में मोबाइल फोन एक अहम भूमिका निभाता हैं। लेकिन आज की भागदौड़ भरी जिदंगी में कही मोबाइल फोन जरूरी हैं तो कही यह लोगों के लिए नुकसानदेह भी साबित हो जाता हैं। ऐसा ही कुछ चीन में रहने वाली एक महिला के साथ हुआ हैं। महिला ने लगातार सात दिनों तक मोबाइल का इस्तमाल किया जिससे उसके हाथों का बुरा हाल हो गया।

बताया जा रहा हैं कि हुनान के चंगासा में एक महिला ने लगातार सात दिनों तक मोबाइल चलाया जिससे अब उसकी उंगलियां सीधी ही नहीं हो पा रही थीं। जानकारी के मुताबिक महिला ने अपने काम से एक हफ्ते की छुट्टी ली थी। इस दौरान वह लगातार अपने दोस्तों से चैटिंग करती रही। बस सोते वक्त मोबाइल साइड में रखती थी। इससे उसकी उगलियों पर बहुत बुरा असर पड़ा हैं।

जब महिला की उगलियां सीधी नहीं हुई तो वह हॉस्पिटल गई और चेकअप करवाया। फिलहाल तो डॉक्टरों ने कुछ दवाई देकर उसके हाथो को ठीक कर दिया और उसे फोन को कम यूज करने की हिदायत भी दी हैं।