फेसबुक ने लॉन्च किया नया मैसेंजर ऐप, चलाने में बेहद आसान

ख़बरें अभी तक। सबसे ज्यादा यूज होने वाला ऐप फेसबुक एक बार फिर अपने यूजर्स के लिए खुशखबरी लाया हैं। फेसबुक ने मैसेंजर ऐप को नए तरीके से रीलॉन्च कर दिया हैं। कंपनी ने सैन फ्रांसिस्को स्थित अपने हेडक्वार्ट्स में आयोजित एक इवेंट के दैरान इसे पेश किया हैं।

फेसबुक ने इस बात का दावा किया हैं कि नया मैसेंजर ऐप चलाने में मौजूदा वर्जन से काफी आसान होगा। इस ऐप में 9 टैब्स की बजाए, अब सिर्फ 3 टैब्स ही देखने को मिलेंगे। जिनसे आसानी से ऐप के फीचर्स का उपयोग किया जा सकेगा।

ऐप में किए गए बदलाव

  • फेसबुक मैसेंजर के मौजूदा वर्जन में फोटो को सेंड करने व वीडियो कॉल को स्टार्ट करने के लिए कई बार स्क्रीन पर टैप करना पड़ता था, लेकिन अब सिर्फ चैट टैब से ही अपने फ्रेंड के नाम को स्वाइप करने पर दाहिनी ओर सभी फीचर्स देखने को मिलेंगे।
  • हर कनवर्सेशन में नए कॉन्टैक्ट आइकॉन्स देखने को मिलेंगे, जिनसे यूजर को यह भी पता चलेगा कि वीडियो कॉल चल रही है या गेम ओपन हैं।
  • इस बार कलर ग्रेडिएंट फीचर को शामिल किया गया हैं, जो चैट पर रंग को बदलने में मदद करेगा, वहीं चैट बबल्स को भी कस्टमाइज किया जा सकेगा।