सावधान: बैंकों के फर्जी ऐप की आड़ में कहीं आप तो नहीं खा रहें ये धोखा

ख़बरें अभी तक। गूगल प्लेस्टोर पर आप हर किसी ऐप को आसानी से डाउनलोड करते हैं। अगर आप बैंक से जुड़े ऐप डाउनलोड करते हैं तो बता दें कि प्लेस्टोर पर स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, सिटी बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, यस बैंक, समेत कई बैंकों के ऐसे एप मौजूद हैं जो कि फर्जी हैं, और उनसे इन बैंकों के हजारों ग्राहकों से जुड़े डाटा चोरी हो रहा हैं। इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी की सुरक्षा से जुड़ी कंपनी सोफोज लैब्स ने एक रिपोर्ट में यह दावा किया हैं।

रिपोर्ट में बताया गया हैं कि इन फेक एंड्रॉइड एप का लोगो भी असली बैंक के लोगो की तरह हैं। जिससे ग्राहकों के लिए असली और नकली में फर्क करना मुश्किल हो रहा हैं। बताया जा रहा है कि  एप में मौजूद मालवेयर संभवत हजारों उपभोक्ताओं के खाते से और क्रेडिट कार्ड से जुड़ी सूचनाएं चोरी कर चुके हैं। इस पर बैंकों का कहना हैं कि उन्हें ऐसे फर्जी ऐप के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली हैं। जबकि, कुछ बैंकों ने इस मामले की जांच शुरू कर दी हैं और उन्होंने कंप्यूटर सिक्योरिटी से जुड़ी घटनाओं पर नजर रखने वाली नेशनल नोडल एजेंसी CERT-in को इस बारे में बता दिया है।