CBI के पूर्व निदेशक आलोक वर्मा के घर के बाहर लोगों ने किया हंगामा

खबरें अभी तक। सीबीआई में चल रहा घमासान अब दफ्तरों से निकल कर सड़क पर आ गया है. गुरुवार सुबह ही सीबीआई के डायरेक्टर आलोक वर्मा के घर के बाहर 4 लोगों को पकड़ा गया है. ये सभी आलोक वर्मा के घर के बाहर हंगामा कर रहे थे. जिसके बाद आलोक वर्मा के पर्सनल सुरक्षागार्ड उन्हें पकड़कर आवास के अंदर ले गए और पूछताछ शुरू की. दिल्ली पुलिस ने इन सभी को हिरासत में ले लिया है, सभी के पास IB के कार्ड मौजूद थे. पुलिस अभी भी इन लोगों के बारे में अधिक जानकारी निकाल रही है।

बता दें कि सुबह हंगामा कर रहे लोगों को सुरक्षागार्ड पूछताछ के लिए घर में ले गए थे. सुरक्षागार्ड के मुताबिक, ये सभी आलोक वर्मा के घर के बाहर संदिग्ध गतिविधि कर रहे थे.बता दें कि सीबीआई में सामने आए घूसकांड के बाद सीवीसी की सिफारिश पर सरकार ने आलोक वर्मा और राकेश अस्थाना को कुछ समय के लिए छुट्टी पर भेज दिया है. आलोक वर्मा ने सरकार के इस फैसले पर सवाल उठाते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की है, जिसपर शुक्रवार को सुनवाई होगी।