दिल्ली में एक बार फिर किसान करेंगे आंदोलन

खबरें अभी तक। दिल्ली में अखिल भारतीय किसान संघ समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया. ये बैठक दिल्ली के गांधी शांति फाउडेशन में हुई. इस बैठक में सांसद राजू शेट्टी, योगेंद्र यादव और वीएम सिंह मौजूद रहे. इस बैठक में किसानों के मुद्दों को लेकर चर्चा की गई. बैठक में आने वाले किसानों की ओर से किये जाने वाले आंदोलन की रुपरेखा तैयार की. 29 और 30 नवंबर को दिल्ली में एक बार फिर से किसान आंदोलन करेंगे.

देश के 207 किसान संगठन इस आदोलन में हिस्सा लेंगे. साथ ही 29 नवंबर को गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, गाजियाबाद और नोएडा से दिल्ली के रामलीला मैदान के लिए कूच करेंगे. 20 नवंबर की शाम को ही किसानों के कार्यक्रम में देश के विभिन्न संगीतकार और अभिनेता शिरकत करेंगे. और 21 से 28 नवंबर तक किसान दिल्ली में मेट्रो स्टेशन पर जाकर लोगों को जागरुक करेंगे.