लंका दहन के साथ दशहरा पर्व हुआ संपन्न, हजारों लोगों ने खींचा रघुनाथ का रथ

खबरें अभी तक। लंका दहन के साथ सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव संपन्न हो गया है. देवताओं के  महाकुंभ में हजारों लोगों के साथ सैंकड़ों देवी-देवताओं ने भी डुबकी लगाई. वहीं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अंतरराष्ट्रीय लाल चंद प्रार्थी कलाकेंद्र में दशहरा उत्सव का विधिवत समापन किया. विश्व के सबसे बड़े देव महाकुंभ और अनूठी परंपराओं का संगम दशहरा पर्व में रघुनाथ की रथ यात्रा के बाद विधिवत रूप से लंका दहन के नजारे के हजारों लोग गवाही बने.

लिहाजा, सात दिनों तक चलने वाले इस महाकुंभ में सैंकड़ों देवी-देवताओं के साथ रघुनाथ जी ने लंका पर चढ़ाई कर रावण परिवार के साथ बुराई का भी अंत किया है. लंका चढ़ाई के लिए हुई रथ यात्रा में यहां पहुंचे सभी देवी-देवताओं ने भाग लिया. लंका दहन के साथ ही अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव का समापन हुआ.