हरियाणा सरकार के चार साल को सीएम ने बताया बेमिसाल

खबरें अभी तक। दिल्ली के हरियाणा भवन में हरियाणा की बीजेपी सरकार के 4 साल का कार्यक्रम रखा गया. इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुखिया मनोहर लाल ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की. प्रदेश के मुखिया मनोहर लाल ने कहा कि हमारी सरकार को 4 साल पूरे ही गए हैं. और आज से 5वें साल का पहला दिन है. हमारे नेता डॉक्टर मंगल सेन जी की भी जयंती है.

जिनकी स्मृति में शाम को रोहतक में एक कार्यक्रम रखा गया है. सीएम ने कहा कि हमने प्रदेश की जनता के लिए काम किया है. और प्रदेश में टीचर ट्रांसफर पालिसी बनाई. साथ ही सीएम ने कहा कि हमने नीतियां बनाने में भी कोई कमी नहीं छोड़ी. हमने 31 नए कानून अपनी 4 साल के सरकार में बनाये.

सीएम ने विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए कहा कि हमारी चक्की धीरे चलती है, लेकिन बारीक पिसती है. हमारी सरकार अपना लाभ नहीं चाहती. सीएम मनोहर लाल ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली सरकार की मोहल्ला क्लिनिक स्किम हल्ला क्लिनिक स्किम बनी. एसवाईएल मामले पर भी समय समय पर केजरीवाल ने  ब्यान बदले है.