उड़ान भरने के 13 मिनट बाद ही क्रैश हो गया इंडोनेशिया विमान

ख़बरें अभी तक। इंडोनेशिया के जकार्ता से उड़ान भरने वाले इंडोनेशियाई विमान बड़े हादसे का शिकार हो चुका हैं। उड़ान भरने के कुछ ही मिनट में विमान का एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से संपर्क टूट गया और क्रैश हो गया। बताया जा रहा हैं कि विमान में क्रू मैंबर्स समेत कुल 188 लोग सवार थे।

जैसे ही विमान ने उड़ान भरी तो 13 मिनट बाद ही प्लेन का राडार से संपर्क टूट गया, और विमान हादसे का शिकार हो गया। लायन एयर समूह के चीफ एग्जेक्यूटिव एडवर्ड सिरैट ने इस संबंध में कहा कि वे यात्रियों की जानकारी और डेटा जुटाने की कोशिश में जुट गए हैं। उन्होंने ये भी बताया कि यह विमान दो महीने पहले ही लॉयन एयर को मिला था। जिस समय विमान का संपर्क टूटा, तब इसकी ऊंचाई करीब 2000 फीट कम थी। फिलहाल सर्च ऑपरेशन और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया हैं।