आज लॉन्च होने जा रहा हैं, OnePlus कंपनी का OnePlus 6T स्मार्टफोन

ख़बरें अभी तक। चीन की कंपनी OnePlus आज अपना OnePlus 6T स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। लॉन्च इवेंट की शुरुआत 29 अक्टूबर को न्यूयॉर्क के Pier 36 में होगी। बता दें कि पहले ये फोन 30 अक्टूबर 2018 को लॉन्च होने वाला था, लेकिन हाल ही में कंपनी के CEO Pete Lau ने तारीख बदलने का ऐलान कर दिया था। कंपनी के CEO ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी कि OnePlus 6T, स्मार्टफोन 30 अक्टूबर के बजाय 29 अक्टूबर हो ही लॉन्च होगा।

Image result for आज लॉन्च होने जा रहा हैं, OnePlus कंपनी का OnePlus 6T स्मार्टफोनबताया जा रहा हैं कि OnePlus 6T में 6.41 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सेल) AMOLED डिस्प्ले हो सकता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 630 जीपीयू दिए जाने की उम्मीद है। इस स्मार्टफोन में 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज होने की बात कही गई है। जानकारी के मुताबिक, पावर के लिए स्मार्टफोन में 3,700 mAh की बैटरी हो सकती है। वहीं अब इसकी कनेक्टिविटी की बात करें तो OnePlus 6T में 4G LTE, वाई-फाई 802.11AC, ब्लूटूथ 5.0, GPS/ A-GPS, NFC और USB Type-C कनेक्टिविटी फीचर दिए जाएंगे।

Image result for आज लॉन्च होने जा रहा हैं, OnePlus कंपनी का OnePlus 6T स्मार्टफोन