14 दिनों से जारी रोडवेज बसों की हड़ताल 2 नवंबर तक बढ़ी

खबरें अभी तक। हरियाणा में 14 दिनों से  जारी रोड़वेज की बसों की हड़ताल  2 नवंबर तक बढ़ गई है। सोमवार को चंडीगढ़ में हुई रोडवेज की तालमेल कमेटी में बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक में तालमेल कमेटी में शामिल 7 यूनियनों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए तालमेल कमेटी के वरिष्ठ सदस्य हरिओम शर्मा ने कहा कि सरकार तानाशाही दिखाते हुए रोडवेज कर्चारियों की हड़ताल को खत्म करना चाहती है।

इतिहास गवाह है कि पूर्व की सरकारों ने भी ऐसा ही किया था…लेकिन रोड़वेज की हड़ताल खत्म होने की बजाए लंबी चली है।  हरिओम ने कहा कि 14 दिन से चल रही हड़ताल के कारण लोगों को भारी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है।इसलिए मुख्यमंत्री को हटधर्मिता छोड़कर खुद मामले के समाधान के लिए आगे आना चाहिए।