लाडवा पहुंचे सीएम मनोहर, एसटीपी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लान का किया निरीक्षण

खबरें अभी तक। कुरुक्षेत्र  जिला के हल्का लाडवा में सीएम मनोहर लाल पहुंचे. लाड़वा पहुंचने पर सीएम ने  एसटीपी सीवरेज ट्रीटमैंट प्लान का निरीक्षण किया. लाड़वा पहुंचे सीएम मनोहर लाल ने रोडवेज की हड़ताल पर बयान दिया. सीएम ने कहा कि हमने सभी लोगों से अपील की है. और संपर्क बनाए हुए हैं. तो हड़ताल का कोई औचित्य नहीं है.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दावा किया कि इससे कर्मचारियों का हित नहीं हो रहा. बल्कि कर्मचारियों को लाभ है और जो हमारे खर्चे हैं उस कम खर्चे से यह चलने वाली हैं. इस बसे उन्होंने दावा किया कि जो लोग कह रहे हैं कि टेंडर में गड़बड़ हुई है हम इसकी जांच करवाने के लिए तैयार हैं. और जांच करवाने के बाद यदि टेडर  में कोई गड़बड़ी पाई जाएगी तो टेंडर  को तुरंत रद्द कर दिया जाएगा.

कांग्रेस और इनेलो के बिखराव पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हम नहीं चाहते कि किसी के परिवार में बिखराव हो. प्रदेश की सरकार को 4 साल होने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हमने 4 साल में हरियाणा प्रदेश को बहुत कुछ दिया है. और हमारे फीड बैक से जनता बहुत संतुष्ट है.