साउथ कोरिया के राष्ट्रपति में भी दिखी पीएम मोदी के जैकेट की दीवानगी

ख़बरें अभी तक। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जैकेट भारत में तो प्रसिद्ध है ही, अब इसकी दीवानगी साउथ कोरिया के राष्ट्रपति मून जे पर भी खूब देख जा रही हैं। अब वह अपने दफ्तर में भी पीएम मोदी की ही जैकेट पहनकर जाते हैं। विशेष सछ्वाव के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत बारीकी से तैयार किए गए कुछ ‘मोदी जैकेट’ दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन को भेंट की हैं जिन्होंने जुलाई में भारत की अपनी पहली राजकीय यात्रा के दौरान इसके प्रति अपनी पसंद जाहिर की थी।Image result for साउथ कोरिया में भी दिखी पीएम मोदी के जैकेट की दीवानगीराष्ट्रपति मून ने ट्वीट किया, ‘‘भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे कुछ शानदार कपड़े भेजे। ये ‘मोदी जैकेट’ के नाम से र्चिचत पारंपरिक भारतीय परिधान के आधुनिक संस्करण हैं जिन्हें आसानी से कोरिया में सिले जा सकते हैं। वे बिल्कुल जंचते हैं”। बता दें कि जुलाई में मून भारत की पहली सरकारी यात्रा पर आए थे जिस दौरान उन्होंने कोरियाई प्रायद्वीप में स्थिति तथा द्विपक्षीय व्यापार एवं रक्षा सहयोग बढ़ाने के तौर तरीके जैसे अहम मुद्दों पर बातचीत की थी। इसी दौरान पीएम मोदी ने कुछ जैकेटे राष्ट्रपति मून को भेंट की थी।