एशियाई स्नूकर टूर का खिताब जीतकर पंकज ने रचा इतिहास

ख़बरें अभी तक। एशियाई स्नूकर टूर का खिताब जीतकर पूणे के पंकज आडवाणी ने इतिहास रच दिया है। फाइनल महामुकाबले में उन्होंने चीन के जू रेटी को 6-1 के बड़े अंतर से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। मुकाबले में उन्होंने 48-35, 67-23, 24-69, 63-33, 100-0, 47-19, 94-0 से जीत दर्ज की हैं। पकंज के नाम 19 विश्व खिताब हैं। इससे पहले साल 2017 में भी पंकज ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए देश का नाम रोशन किया था। आडवाणी ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में बिलियर्ड्स और स्नूकर दोनों में गोल्ड जीता था।Image result for एशियाई स्नूकर टूर खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बने आडवाणी, रचा इतिहासबता दें कि फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज करने के साथ ही पुणे के 33 साल के आडवाणी एशियाई स्नूकर टूर का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय भी बन गए। बताया जा रहा हैं कि IBSF विश्व बिलियर्ड्स और स्नूकर चैंपियनशिप में एक पखवाड़े से भी कम का समय बचा है और भारत का ये खिलाड़ी इन दोनों खेलों में गत चैंपियन है। विश्व चैंपियनशिप का आयोजन म्यांमार में 12 से 27 नवंबर तक होगा।Related image