3 और 4 नवम्बर को हरिद्वार में होगा ऐतिहासिक ज्ञान कुम्भ का आयोजन

ख़बरें अभी तक। उत्तराखंड सरकार के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आगमी 3 व 4 नवम्बर को हरिद्वार  में ऐतिहासिक ज्ञान कुम्भ आयोजन किया जा रहा हैं।  जिसमें 3 नवंबर को महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शिरकत कर रहे हैं। बता दें कि उत्तराखंड सरकार के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा ये ज्ञान महाकुंभ का आयोजन हो रहा हैं। हरिद्वार में आयोजित होने वाले इस ज्ञान महाकुंभ में देशभर के तकरीबन 5000  शिक्षाविद सहित छात्र छात्राएं हिस्सा लेंगी।

3 नवंबर को ज्ञान महाकुंभ का उद्घाटन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे और 4 नवंबर को ज्ञान महाकुंभ का समापन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। उत्तराखंड सरकार ने देश में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर करने के लिए इस ज्ञान महाकुंभ को आयोजित किया हैं। इस पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि यह राज्य के लिए अभिनव प्रयोग हैं, जिससे उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में देश मे एक बड़ा परिवर्तन होने की उम्मीद हैं, सीएम ने कहा कि इस कार्यक्रम में देशभर के 18 राज्यों के उच्च शिक्षा मंत्री और सचिव मौजूद रहेंगे।