छात्रों ने शिक्षकों की कमी को लेकर की नारेबाजी

खबरें अभी तक। हरिद्वार में बने उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में जरूरी शिक्षकों की पूर्ति अभी तक नहीं हो पाई है. छात्रों द्वारा कई बार शिक्षकों की नियुक्ति की मांग को लेकर कुलपति को खत लिख चुके हैं, लेकिन आज तक उसका कोई नतीजा नहीं निकला.

शिक्षकों की कमी के कारण कई विभागों की कक्षाएं नहीं चल पा रही हैं..जिसकी वजह से विश्व विद्यालय प्रबंधन पर छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा. विश्वविद्यालय के गेट पर बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए छात्रों ने कुलपति का पुतला दहन किया और नारेबाजी भी की.

छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय को हज़ारो की फीस देने के बावजूद भी उनकी कक्षाएं नहीं चल रही है जिससे उनका भविष्य खराब होने की कगार पर है। छात्रों ने विश्व विद्यालय प्रबंधन को 15 दिन का समय देते हुए चेतावनी दी अगर 15 दिनों के भीतर जरूरी शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की जाती है तो छात्र आंदोलन पर बैठ सकते हैं.