महिला और ड्राइवर के झगड़े ने 13 लोगों को उतारा मौत के घाट

ख़बरें अभी तक। चीन से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई हैं। यहां एक बस ड्राइवर और महिला की एक गलती ने 13 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। चीन के चॉगकांग शहर में बस ड्राइवर और महिला के बीच लड़ाई होने के कारण यांग्त्जी नदी पुल पार करते वक्त बस नदी में गिर गई। Image result for स्‍टॉप छूटा तो महिला ने बस ड्राइवर से की एेसी हरकत, गई 13 लोगों की जानइस पूरी घटना का वीडियो भी वायरल हुआ हैं। वायरल हुए वीडियो में देखा जा रहा हैं कि महिला ड्राइवर के सिर पर प्रहार करती है। इससे बाद चालक झटके से व्हील को बांयीं तरफ घुमाता हैं, और बस रेलिंग तोड़ कर नदी में गिर जाती है।महिला का ड्राइवर से झगड़ना पड़ा भारी, बस नदी में गिरी, 13 मरेबताया जा रहा हैं कि महिला का बस स्टॉप पीछे छूट जाने के कारण वह ड्राइवर से झगड़ा कर रही थी, और ड्राइवर से उतारने के लिए कह रही थी। जब ड्राइवर ने बस रोकने से मना कर दिया तो दोनों के बीच लड़ाई शुरू हो गई और बस अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी जिससे 13 लोगों की मौत हो गई हैं। फिलहाल 11 लोगों के शवों को नदी से बाहर निकाल लिया गया हैं और दो शव अब भी लापता हैं।