ओला टैक्सी के विरोध में सड़कों पर उतरे सैकड़ों कार चालक

खबरें अभी तक। परिवहन विभाग की लापरवाही एयरपोर्ट कार चालकों और एयरपोर्ट प्रशासन दोनों पर भारी पड़ रही हैं. एयरपोर्ट पर पिछले तीन दिनों से संचालित की जा रही ओला टैक्सी सर्विस को लेकर एयरपोर्ट टेक्सी संचालकों में रोष बढ़ता ही जा रहा है.. एयरपोर्ट टैक्सी यूनियन के संचालकों का आरोप है कि ओला को इंटरनेट या किसी ऐप द्वारा टैक्सी बुकिंग की अनुमति नहीं दी गई है.

लेकिन बिना अनुमति के ही एयरपोर्ट पर ओला ने अपनी सर्विश शुरू कर दी है. स्थिति यह है कि जॉली ग्रांट एयरपोर्ट टेक्सी सर्विस यूनियन के अंतर्गत काम कर रहे  600 टैक्सी  चालको के सामने  इस समय सवारी  न मिलने के कारण रोजी रोटी का संकट खड़ा हो चुका है और सरकार से कई बार ओला कि इस अवैध टेक्सी सर्विस को रुकवाने के लिए  गुहार भी लगाई जा चुकी है लेकिन  सरकार की तरफ से इस पूरे मामले की अनदेखी की जा रही है.

जिसके  प्रति जोली ग्रांट एयरपोर्ट टैक्सी सर्विस यूनियन ने अपना कड़ा रोष  व्यक्त किया है और आगामी निकाय चुनाव का बहिष्कार करने की बात कही.