प्रदेश के सबसे लंबे पुल का उद्घाटन करेंगे सीएम जयराम

खबरें अभी तक। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ऊना में हिमाचल के सबसे लंबे ऊना-हरोली पुल का रविवार को उद्घाटन करके इसे जनता को समर्पित किया. हरोली-ऊना पुल को नेशनल हाईवे की तर्ज पर बनाया गया है, जिसकी कुल लंबाई 773 मीटर और चौड़ाई 10 मीटर रखी गई है. इस पुल पर पैदल चलने वाले राहगीरों के लिए दोनों ओर डेढ़ मीटर का रास्ता बनाया गया है ताकि पैदल चलने वालों के साथ-साथ सैर करने वाले अपनी आवाजाही ट्रैफिक की बिना रोक-टोक कर सके.

इस पुल के बन जाने से हरोली से ऊना के बीच की दूरी करीब 10 किलोमीटर कम हुई है. पुल के बन जाने से हरोली से ऊना की दूरी मात्र दस मिनट में तय होगी। हरोली व ऊना को जोडऩे वाले इस पुल के लिए स्वां के बीच गहरी मजबूती और ऊंचाई के साथ 20 पिल्लर बनाए गए हैं जबकि 19 स्पैन पुल को पूरा करने के लिए डाले गए हैं।