हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक में आज हो सकते है कई फैसले

खबरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक आज होने वाली है जिसमें कई अहम फैसले हो सकते हैं… इनमें राज्य में उद्योगों और वाणिज्यिक संस्थानों के लिए भूमि लीज पर देने के नियमों में संशोधन पर फैसला संभव है… बाहर से उद्योगों को आमंत्रित करने के लिए इन नियमों को सरल करना जरूरी माना जा रहा है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने पहले बजट भाषण में भी इसकी घोषणा की थी।

इन लीज रूल्स को सरल करने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में छह माह पहले एक कमेटी बनी थी। इसकी सिफारिश पर मंत्रिमंडल उद्योगपतियों को राहत देने की तैयारी में है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक दोपहर के बाद बुलाई गई है।