अयोध्या में बना सबसे अधिक दीयें जलाने का विश्व रिकॉर्ड

ख़बरें अभी तक। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की धरती अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का तीन दिवसीय दीपोत्सव धार्मिक आध्यात्मिक और सामाजिक सरोकार का अनूठा गवाह बन गया, जिसमें 3 लाख से अधिक की बुकों के एक साथ प्रज्ज्वलित होने पर जहां अद्भुत रोशनी से राम की पैड़ी नहा उठी, जो विश्व कीर्तनमान स्थापित करते हुए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गई।

वहीं कोरिया गणराज्य की प्रथम महिला किम जॉन शुक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संयुक्त रूप से किए गए राम राज्याभिषेक को देख उपस्थित जनसमूह भाव विभोर हो उठा,रामायण के प्रसंगों पर आधारित 15 झांकियां 5 किलोमीटर लंबे मार्ग पर निकाली गई और वाटर शो के साथ ही लेजर शो के माध्यम से धार्मिक आकृतियों के सृजन ने सबका मन मोह लिया, सरयू नदी के उस पार से की गई आतिशबाजी विशेष आकर्षण का केंद्र रही, सभी आयोजनों में भीड़ ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया |

अब मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद फैजाबाद का नाम अयोध्या हो गया।और इसी के साथ मुख्यमंत्री ने 137 करोड़ के विकास की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया जिसमें नमामि गंगे योजना के अंतर्गत शामिल कर के पावन सलिला सरयू को अविरल और निर्मल बनाया जाएगा इसके अतिरिक्त निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का नाम भगवान राम के पिता दशरथ के नाम होगा और विस्तारित होने वाले एयरपोर्ट का नाम भगवान राम के नाम से होगा मुख्यमंत्री ने दृढ़ता पूर्वक कहा कि अयोध्या को ऐसा सुंदर और वैभवशाली बनाएंगे कि यहां के निवासियों के साथ ही आने वाले पर्यटक भी गर्व महसूस करें।

कोरिया गणराज्य की प्रथम महिला और राष्ट्रपति की पत्नी किम जोंग सुक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ कोरिया की महारानी रही महारानी हो की स्मारक की आधारशिला भी रखी और जब कोरिया गणराज्य की प्रथम महिला राम कथा पार्क के मंच पर पहुंची तो उनके भावनात्मक लगाव को देख कर उपस्थित जनसमूह ने गर्मजोशी से उनका स्वागत और हाथ हिलाकर अभिवादन किया मंच पर योगी जी ने संतों का सालपुरा करो और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया मंच पर विदेश राज्य मंत्री अवकाश प्राप्त जनरल वीके सिंह उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन प्रदेश की पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी सतीश महाना चौधरी लक्ष्मी नारायण सहित कई मंत्री सांसद विधायक और उच्च अधिकारी मौजूद रहे।