17 नवंबर को इनेलो के प्रदेश महासचिव अजय चौटाला लेंगे फैसला

ख़बरें अभी तक। इनेलो में चल रहे घमासान के बाद जेल से पैरोल पर आये अजय चौटाला पिछले दो दिनों से सिरसा में है,आज प्रदेशभर से इनेलो के कार्यकर्त्ता अजय चौटाला और दुष्यंत चौटाला को दिवाली की राम राम करने सिरसा पहुंचे। सिरसा में अजय चौटाला के निवास पर पिता पुत्र अजय चौटाला, दुष्यंत चौटाला ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए इनेलो सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अगले 2 सप्ताह में कार्यकर्ताओं और नेताओं से चर्चा की जाएगी। बाकी 17 नवंबर को जींद में इनेलो के महासचिव अजय चौटाला फैसला लेंगे कि आगे क्या किया जाये।

इनेलो सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा की 17 नवंबर को इनेलो के प्रदेश महासचिव अजय चौटाला द्वारा राज्य कार्यकारणी की बैठक जींद में बुलाई गई है. उसके बाद अजय चौटाला ही फैसला लेंगे की आगे क्या किया जाना है, दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आने वाले दो दिनों में वो खुद प्रदेश में जनता के बीच जायेंगे। दुष्यंत ने कहा कि जो लोग मुझे कांग्रेसी बताते है मैं उन्हें कहना चाहता हुं कि मैं जन्म से ही इनेलो से जुड़ा हुआ हुं. दुष्यंत ने कहा कि मैं सन् 1988 में पैदा हुआ था उस वक़्त देवीलाल सूबे के मुख्यमंत्री थे,अगर मुझे कोई कांग्रेसी बोलता है तो इससे निंदनीय क्या होगा। दुष्यंत ने कहा कि 10 तारीख को वो एक खुलासा भी करेंगे।