उत्तराखंड: गौकशी में गौमांस समेत पिता-पुत्र दबोचे

ख़बरें अभी तक। लक्सर में पुलिस को उस वक्त एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर खड़ंजा कुतुबपुर गांव में छापा मारकर मौके से गौकशी किए जाने का मामला पकड़ लिया मामलें में मौके से पुलिस ने 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया पकड़े गए दोनों आरोपी रिश्तें में पिता-पुत्र हैं वहीं छापेमारी की भनक लगते ही अंधेरे का फायदा उठाकर अन्य 3 आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहे.

पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में गौमांस समेत वध करने हेतु धारदार हथियार भी बरामद कर लिए हैं पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ गोहत्या अधिनियम संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है साथ ही पुलिस गोमांस का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है आपको बता दें कि बृहस्पतिवार की रात में लक्सर कस्बा चौकी प्रभारी मनोज सिरोला अपनी टीम के साथ गश्त कर रहे थे इसी बीच उन्हें अपने विश्वसनीय निज़ी सूत्रों के माध्यम से जानकारी मिली कि कुछ लोगों द्वारा खड़ंजा कुतुबपुर गांव में गोकशी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है.

जानकारी मिलते ही चौकी प्रभारी मनोज सिरोला, सब इंस्पैक्टर मनोज नौटियाल और सब इंस्पेक्टर संजय रावत अन्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और उन्होंने उक्त स्थान की घेराबंदी कर ली लेकिन पुलिस के आने की भनक लगते ही 3 आरोपी मौके से फरार हो गए जबकि पुलिस ने 2 आरोपियों वकील उर्फ शकील और उसके नाबालिग पुत्र मुजाहिद को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया साथ ही पुलिस ने मौके से गोमांस में कटे अंग तथा गोकशी में प्रयोग होने वाले धारदार हथियार आदि सामान मौके से बरामद कर लिया पुलिस ने गोवंश अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।