न्यूजीलैंड के खिलाफ हरमनप्रीत का शतक, 34 रनों से जीता भारत

खबरें अभी तक। महिला टी-20 विश्व कप के दौरान बीते शुक्रवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए टी-20 मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 34 रनों से करारी शिकस्त दी. आपको बता दें कि इस मैच को जीतने में सभी भारतीय खिलाडीयों की अहम भूमिका रही लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर की भूमिका सर्वश्रेष्ठ रही. आपको बता दें की भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सर्वाधिक 51 गेंदों में 103 रनों की पारी खेली जिसमें सात चौके और आठ छक्के शामिल हैं।

Image result for महिला टी-20 विश्व कप : न्‍यूजीलैंड के खिलाफ हरमनप्रीत के तूफानी शतक से जीता भारत

हरमनप्रीत के शानदार प्रर्दशन के चलते टीम इंडिया ने एक सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर दिया. बता दें कि भारत ने टॉस जितकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकटों के नुकसान पर 194 रनों का लक्ष्य बुना. इस पुरे मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाजों के अलावा भारतीय गेंदबाजों ने भी शानदार प्रर्दशन दिखाया. आपको बता दें कि गेंदबाजी में हेमलता और पूनम राउत ने तीन-तीन विकेट लिए।

Image result for महिला टी-20 विश्व कप : न्‍यूजीलैंड के खिलाफ हरमनप्रीत के तूफानी शतक से जीता भारत

अब बात करते हैं न्यूजीलैंड टीम की, 194 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर मात्र 160 रन ही जुटाए और इस मैच को अपने हाथों से गवा दिया. न्यूजीलैंड की ओर से सूजी बटस ने सर्वाधिक 67 रन बनाएं उन्होने इस पारी में 50 गेंद में आठ चौके लगाए. हालांकी न्यूजीलैंड के गेंदबाज शुरुआत में भारतीय बल्लेबाजों पर पकड़ बनाए हुए थे लेकिन धिरे-धिरे उनकी पकड़ ढीली हो गई. ओर मैच उनके हाथों से निकल गया।

Image result for महिला टी-20 विश्व कप : न्‍यूजीलैंड के खिलाफ हरमनप्रीत के तूफानी शतक से जीता भारत

आपको बता दें कि हरमनप्रीत का यह पहला टी-20 शतक है। वह भारत की ओर से टी-20 में शतक लगाने वाली पहली महिला भी बनी। बता दें कि उनके अलावा जेमिमा ने 45 गेंदों पर सात चौके लगाए।