एतिहासिक गौचर मेला इस बार 14 नंवबर की बजाय 23 नवंबर को होगा आयोजित

खबरें अभी तक। इस बार राज्य स्तरीय औद्योगिक कृषि एंव विकास गौचर मेला अपने नियत समय 14 नवम्बर से नगर निकाय चुनाव की आचर संहिता और प्रशासन की व्यवस्तता के चलते 23 नवम्बर से शुरू होगा। इस एतिहासिक मेले को भव्य बनाये जाने के लिए जिला प्रशासन की टीम ने जहां स्थानीय उत्पादों को एक बाजार देने की पहल की है। वहीं गढ़वाल की सस्कृति के साथ हिंदी कलाकारों को भी गौचर मेले में समा बांधने का न्यौता दिया है। वहीं जिलाधिकारी चमोली स्वाति भदोरिया ने मेले को किस तरह से भव्य बनाया जाए इसके लिए काफी होमवर्क किया है।

मेले के ब्राउजर के साथ एक विडियो की लॉचिंग की गई है। वहीं सभी जिलास्तरीय अधिकारियों को भी निर्देश दिया गया है, कि यह मेला एतिहासिक है और इसको भव्य बनाने में सभी लोगों को अपने अपने स्तर से योगदान देना होगा।