सोमवार को वाराणसी दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी

खबरें अभी तक। अगले लोकसभा चुनावों की रणभेरी बजने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में चुनावी तैयारी शुरू होने जा रही है. वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संघ प्रमुख मोहन भागवत दोनों आ रहे हैं. संघ प्रमुख जहां आज से छह दिन के लिए बनारस में होंगे तो पीएम मोदी 12 तारीख को एक दिन में ही अपने संसदीय क्षेत्र में एक साथ कई योजनाओं की शुरुआत करेंगे.

ये माना जा रहा है कि दोनों की मौजूदगी बनारस से ही 2019 के चुनावी अजेंडे की नई राह तय करेगी. पीएम मोदी का अपने संसदीय क्षेत्र का ये 15वां दौरा होगा. वे बनारस में अपनी जमीन को और मजबूत करने के लिए एक साथ कई योजनाओं का तोहफा देंगे. इस दौरान वे गंगा जल परिवहन के मल्टी मॉडल बनारस टर्मिनल, रिंग रोड, बाबतपुर फोरलेन समेत 2400 करोड़ रुपये की परियोजना का लोकार्पण करेंगे.

मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में पांच घंटे गुजारेंगे. सूत्रों का कहना है कि वे पांच घंटे में अपनी मौजूदगी के दौरान न केवल पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेंगे बल्कि जनता को भी संबोधित करेंगे.