अचानक पहाड़ दरकने से होली मुख्य मार्ग पर हुआ भूस्खलन

खबरें अभी तक। शनिवार दोपहर बाद चंबा-होली मुख्य सड़क पर अचानक पहाड़ दरक गया और देखते ही देखते बडी-बडी चट्टानों ने सड़क के एक बडे़ हिस्से को पूरी तरह से बंद कर दिया. लिहाजा अब कई घंटों से इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही बंद पड़ी हुई है और यात्री भी यहां पर कड़ाके की ठंड के बीच ठिठुरने को मजबूर हैं.

वहीं जिस समय पहाड़ दरका उस समय गनिमत ये रही कि उस दौरान कोई भी वाहन या यात्री सड़क से नहीं गुजर रहा था, अन्यथा यहां पर जानी नुक्सान भी उठाना पड़ सकता था. सड़क पर बडी-बडी चटटानें और मलबा गिरने के चलते देर रात तक भी सड़क बहाल होने की उम्मीद नहीं दिख रही है. हांलाकि सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग ने सड़क बहाली को लेकर कार्य आरंभ कर दिया.