नशे में धुत सिपाही ने सरकारी गाड़ी को किया दुर्घटनाग्रस्त

खबरें अभी तक। योगी सरकार की पुलिस अक्सर शाम होते ही नशा कर ड्राइव करने वालों पर नकेल कसना शुरू कर देती है. और सख्त से सख्त कार्रवाई करने की बात कहती है लेकिन अपने ही नशेबाज सिपाहियों पर नकेल कसने में कामयाब होती नहीं दिख रही है.  ऐसा ही एक मामला कन्नौज में देखने को मिला जहां डायल 100 के दो सिपाही नशे में धुत होकर सरकारी गाड़ी को तेज रफ़्तार से चला रहे थे और उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर खम्बे से जा टकराई.

इस हादसे में एक सिपाही गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसे मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया. सिपाही की हालत नाजुक बताई जा रही है. वहीं टक्कर में घायल हुए सिपाही के मामले में कोई भी पुलिसकर्मी और आलाधिकारी बोलने को तैयार नही है.