हरिद्वार में स्थानीय निवासियों ने चुनावों का किया बहिष्कार

खबरें अभी तक। हरिद्वार में नगर निगम चुनावों के बीच अव्यवस्थाओं और अनदेखी से तंग आकर विहार कॉलोनी के निवासियों ने चुनाव के बहिष्कार का ऐलान कर दिया है.. कॉलोनी के निवासियों ने इकट्ठा होकर सभा की और आगामी निगम चुनावों में किसी भी प्रत्याशी को वोट ना देने और चुनाव बहिष्कार करने का ऐलान किया.. लोगों का कहना है कि कॉलोनी को बने हुए कई साल हो चुके हैं लेकिन आज तक मूलभूत सुविधाएं कॉलोनी तक नहीं पहुंच सकी हैं.

स्थानीय लोगों ने इसके लिए कई नेताओं के दरवाजे भी खटखटाये लेकिन किसी ने भी उनकी परेशानियों को नहीं समझा.. जिससे तंग आकर अब उन्होंने चुनाव में वोट ना डालने का फैसला लिया है..जब तक उनकी कॉलोनी में सभी मूलभूत सुविधाएं नहीं आ जाती तब तक वे वोट नहीं करेंगे.. इस दौरान कॉलोनी वासियों ने स्थानीय विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की..