अंतर्राष्ट्रीय लवी मेले का आज दूसरा दिन, पहाड़ी कलाकार मचाएंगे धमाल

खबरें अभी तक। रामपुर बुशहर में अंतर्राष्ट्रीय लवी मेले का विधिवत रूप से शुभारंभ राज्य पाल आचार्य देवव्रत ने किया. ये मेला आधिकारिक रूप से 11 से 14 नवम्बर तक चलेगा. वहीं मेले के आज दूसरे दिन पहाड़ी कलाकार एसी भारद्वाज, हेमंत, नरेंद्र ठाकुर, डिंपल ठाकुर, राजीव शर्मा और तांत्रा ब्वाइज पहाड़ी गानों पर धमाल मचाएंगे.

बता दें कि इस मेले को भारत तिब्बत व्यापारिक संबंधों के प्रतीक के रूप में सैंकड़ों वर्षो से इसका आयोजन किया जा रहा है. मेले का मुख्य आकर्षण ऊनि वस्त्र और सूखे मेवे है. जो तिब्बत सीमा से सटे हुए इलाकों के लोग यहां विक्री के लिए लाते है. इससे पहले रविवार को राजयपाल आचार्य देवव्रत ने नशामुक्ति और जीरो बजट प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए लोगों से आह्वान किया.

उन्होंने कहा देव भूमि हिमाचल का नाम बचाने के लिए सबको मिल कर आगे आना होगा. तभी प्रदेश को नशा मुक्त किया जा सकता है.