बिना हेलमेट शिक्षण संस्थानों में नहीं मिलेगा प्रवेश

खबरें अभी तक। ताजनगरी में अब बिना हेलमेट के कोई छात्र अपने शिक्षण संस्थान में प्रवेश नही कर पायेगा। छात्रों को रोकने के लिए कोई कानून नही बन रहा है, पर अब खुद शिक्षकों ने छात्राओं और छात्रो को बिना हेलमेट वहां चलाने से रोकने के लिए अभियान छेड़ दिया है। आगरा के शिक्षको की संस्था आगरा प्रोग्रेसिव टीचर्स असोसिएशन ने इसका बीड़ा उठाया है। उनका कहना है कि इसके लिए उन्हें 400 निजी शिक्षण संस्थाओं का समर्थन भी मिला है। यहीं नही शिक्षकों का कहना है कि वो सबसे पहले इस अभियान की शुरुआत खुद से करेंगे और जब सब शिक्षक हेलमेट लगाएंगे तो छात्रों को भी रोका जाएगा।

हेलमेट के लिए आगरा के एसएसपी अमित पाठक द्वारा चलाई जा रही मुहिम से अब शिक्षक भी जुड़ गए हैं। आज आगरा प्रोग्रेसिव टीचर्स असोसिएशन के बैनर तले एक प्रेसवार्ता के माध्यम से शिक्षकों ने इस अभियान से जुड़ने की बात कही है।शिक्षकों का कहना है कि छात्र को शिक्षक सही ज्ञान मिलता है। जब कोई डाक्टर,इंजीनियर या आइपीएस बनता है वो भी कभी छात्र जरूर रहा है और इस लिए हम शिक्षक यह मुहिम शुरू कर रहे हैं। इसके तहत शिक्षक पहले खुद हेलमेट लगाएंगे और फिर छात्रों को बिना हेलमेट संस्थानों में प्रवेश बन्द कर बिना हेलमेट चलने से रोका जाएगा। इस काम मे 400 संस्थानों का समर्थन मिल चुकहै और आगे मिशनरी स्कूलो में भी बात की जाएगी।