हिमाचल में मौसम खराब के चलते हुआ हिमपात

खबरें अभी तक। हिमाचल में मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है. कई स्थानों पर यहां मौसम खराब है. वहीं रविवार शाम को भरमौर की ऊंची पहाड़ियों पर ताजा हिमपात होने के कारण समूचा जनजातीय उपमंडल कड़ाके की शीतलहर की चपेट में आ गया. चोटियों पर हुए हल्के हिमपात से घाटियों में ठंड बढ़ गई है. अगले 3 दिन तक मौसम के खराब रहने और हिमपात होने की भविष्यवाणी को लेकर भरमौर प्रशासन ने लोगों को अनावश्यक घरों से बाहर न निकलने की हिदायत दी है.

इस संदर्भ में एडीएम भरमौर पीपी सिंह ने भरमौर मुख्यालय से छुट्टियों के कारण बाहर उन सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को आदेश जारी किए हैं कि जो दीवाली की छुट्टियों के बाद अपने हैडक्वार्टर नहीं पहुंचे हैं, वे शीघ्र भरमौर पहुंचें ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके.