पहाड़ी क्षेत्रों में कुटिर उद्योग ग्रामीणों के लिए बना रोजगार का ज़रिया

खबरें अभी तक। प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में धीरे-धीरे स्थापित हो रहे कुटिर उद्योग ग्रामीणों को रोजगार देने के साथ ही पलायन रोकने में भी सहायक सिद्ध हो रही हैं। रूद्रप्रयाग के लद्यु औद्यौगिक स्थान भटवाडी सैंण में लगे आधा दर्जन लघु उद्योगों में करीब 100 से ज्यादा स्थानीय महिलाओं और पुरूषों को रोजगार उपलब्ध हो रहा हैं। जिसमें अधिकतर महिलाएं हैं। जो अपने घर के काम के साथ ही अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए कुटिर उद्योगों में भी कुछ घण्टे काम कर अपनी आमदनी बढ़ा रहें हैं।

वहीं पहाड़ के कच्छे उत्पादों की मांग भी बढ़ती जा रही है। भटवाडी सैंण में स्थापित लघु उद्योगों से उत्पादित माल रूद्रप्रयाग जिले में ही नहीं बल्कि टिहरी, पौड़ी और चमोली में भी सप्लाई हो रहा है। जिससे जहां अपने गांव के आसपास ही लोगों को रोजगार मिल रहा हैं। वहीं बाजारों में ताजा उत्पादित सामान भी आसानी से आम लोगों के लिए सुलभ हो रहा है।