अंबाला पुलिस का सराहनीय कदम, मानसिक रूप से परेशान महिला को परिवार वालों से मिलवाया

खबरें अभी तक। अंबाला पुलिस ने यूपी से आई एक मानसिक रूप से परेशान महिला को उसके परिजनों से मिलवा कर एक नेक काम को अंजाम दिया। अंबाला पुलिस को देर रात एक महिला बलदेव नगर इलाके में घूमती हुई मिली, जिसे पुलिस अपने साथ बलदेव नगर थाना ले गई, मानसिक तौर पर परेशान महिला से काफी देर तक पूछताछ के बाद बलदेव नगर थाना प्रभारी जसवंत को पता चला की महिला बुलंदशहर की रहने वाली है और वह वहां से ट्रेन में बैठ कर अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर उतर गई। जैसे तैसे अंबाला पुलिस ने महिला से पूछताछ कर महिला के परिजनों का नाम पता हासिल किया और उन्हें महिला के अंबाला में होने की सूचना दी।

पुलिस द्वारा सूचना मिलने पर महिला के परिजन यूपी के बुलंदशहर से अंबाला पहुंचे और अपनी बेटी को सही सलामत पाकर बहुत खुश हुए।  महिला के भाई की माने तो उनकी बहन मानसिक तौर पर परेशान है। जिसके कारण वह भटकती हुई ट्रेन में बैठ कर अंबाला पहुंच गई। जिसके बाद ये अंबाला पुलिस को मिली। महिला के भाई ने अंबाला पुलिस की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन्होने उनकी बहन को बहुत अच्छे से रखा और उन्हें भी तुरंत सूचना दे कर उनकी परेशानी को कम किया है।