टमाटर की फसल सूखे के चलते किसान हुए परेशान

खबरें अभी तक। नैनीताल जिले के कालाढूंगी तहसील में टमाटर की फसल सूखे के चलते किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं… किसानों का कहना है कि सैंकडों हेक्टेयर टमाटर की फसल सूखे के चलते नष्ट हो गयी है। कोटाबाग और गौलापार कुमाउ ज्यादा टमाटर उत्पादक क्षेत्र है पिछले साल पाला पडने से किसनों की टमाटर की फसल पूरी बरबाद हो गयी थी लेकिन इस बार सूखे के चलते किसानों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है.

उत्पादको का मानना है कि इस तरह ही किसानों को हर फसल में नुकसान होता रहा तो किसान के पास आत्महत्त्या के अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं बचता. बाहर से आए हजारो मजदूर भी घर वापसी को मजबूर है.. क्योंकि किसान उन मजदूरों को उनकी मजदूरी देने की स्थिति में नहीं है।