गुड़िया रेपकांड : पूर्व एसपी की जमानत याचिका पर टली सुनवाई

खबरें अभी तक। सूरज लॉकअप हत्या मामले में पूर्व एसपी डीडब्ल्यू नेगी की जमानत पर फैसला 29 नवंबर तक टल गया है. जानकारी के अनुसार सोमवार को हाई कोर्ट के न्यायाधीश संदीप शर्मा के समक्ष मामले की सुनवाई के दौरान जांच एजेंसी सीबीआई ने दलील दी कि लॉकअप मामले में ही पूर्व आईजी एच जहूर जैदी की जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट में लंबित है और इस पर मंगलवार को सुनवाई होनी है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आने से पहले नेगी की जमानत पर कोई फैसला न लिया जाए.

सीबीआई के इस अनुरोध के बाद न्यायाधीश ने आरोपित की जमानत पर फैसले के लिए 29 नवंबर की तिथि निर्धारित की. डीडब्ल्यू नेगी बीते एक वर्ष से न्यायिक हिरासत में हैं. बता दें कि दसवीं की छात्रा का शव छह जुलाई, 2017 को शिमला के कोटखाई के जंगल में मिला था. इस मामले में कोटखाई थाने के लॉकअप में सूरज नाम के आरोपी की हत्या कर दी गई थी.

बाद में इस केस में सीबीआई ने एसआईटी के मुखिया तत्कालीन आईजी जहूर जैदी समेत आठ पुलिस कर्मचारियों को बीते वर्ष 29 अगस्त, 2017 को गिरफ्तार किया था. पूर्व एसपी नेगी को 16 नवंबर, 2017 को गिरफ्तार किया गया था.