नवजात शिशु क़ी मौत क़े बाद परिजनों का अस्पताल में हंगामा 

खबरें अभी तक। उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में निजी चिकित्सालय में डिलीवरी के दौरान नवजात शिशु की मौत हो गयी जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा करने लगे । हंगामे की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गयी और मामले को किसी तरह समझा बुझाकर शांत कराया। पीड़िता द्वारा चिकित्सक के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दे गई है ।

बताया जाता है कि मुहम्मदाबाद गोहाना के मीरपुर रहीमाबाद निवासी एक गभर्वती महिला को मऊ जनपद के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित निकट बुनाई विद्यालय के समीप स्थित अलशिफा हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। हालत में सुधार न होने पर चिकित्सक द्वारा गभर्वती महिला का ऑपरेशन किया गया | परिजनों का आरोप है की अस्पताल की डॉक्टर ने डिलीवरी के बाद जो बच्चा निकाला था वो किसी कारण बाद में मृत हो गया |

चिकित्सक का कहना था की बच्चा पेट में ही मृत था जिसे किसी तरह डिलीवरी कर बाहर निकला गया | फ़िलहाल पुलिस दोनों पहलुओं की जांच में जुट गयी है | पीड़ित अरुण कुमार गुप्ता ने कोतवाली में चिकित्सक के खिलाफ तहरीर दे दी है | जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गयी है |